Posts

Image
इटली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 475 लोगों की मौत. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इटली में 24 घंटों में 475 लोगों की मौत हो गई। 1 दिन में किसी देश में यह कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हैं। :  इटली में अब तक 2,000 से ज्यादा लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं। इटली में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,207 नए मरीज सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 35,000 से अधिक हो गई है। इटली के बाद ब्रिटेन की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। वहां 1 दिन में 33 मौतें और 676 नए मरीज सामने आने के बाद कड़े कदम उठाए गए हैं। देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। चीन में सामने नहीं आया एक भी घरेलू मामला :  चीन में कोरोना वायरस के मामले जनवरी में दर्ज करना शुरू किए जाने के बाद से पहली बार गुरुवार को ऐसा हुआ कि देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से 'आयातित' संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदशों
Image
हेडलाइंस: पूर्व CJI Ranjan Gogoi ने ली Rajya Sabha सदस्य के रूप में शपथ. भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई Former CJI Ranjan Gogoi ने संसद भवन Parliamentary House में पहुंचकर राज्यसभा सदस्य Rajya Sabha के रूप में शपथ ले लिया है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President Ramnath Kovind ने सरकार की अनुशंसा पर सोमवार को गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।